राजस्थान के सूरतगढ़ में मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त
नई दिल्ली,
राजस्थान के सूरतगढ़ में मंगलवार को भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना के प्रवक्ता ने आज बताया कि मिग-21 बिसन विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। विमान में बड़ी तकनीकी खराबी के बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
विमान का पायलट रात 8:15 बजे सुरक्षित इजैक्ट करने में सफल रहा। दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है।