टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की इलाहाबाद उच्च न्यायालय में नौ न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश

नयी दिल्ली।  उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने नौ न्यायिक अधिकारियों को पदोन्नत कर इलाहाबाद उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है। शीर्ष अदालत द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक, कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारी रेणु अग्रवाल, मो. अजहर हुसैन इदरीसी, राम मनोहर नारायण मिश्रा, ज्योत्सना शर्मा, मयंक कुमार जैन, शिव शंकर प्रसाद, गजेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह-1 और नलिन कुमार श्रीवास्तव को न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है। बयान के मुताबिक, इन न्यायिक अधिकारियों को न्यायाधीश बनाने की सिफारिश करने संबंधी यह फैसला 19 जुलाई 2022 को कॉलेजियम की बैठक लिया गया।

Leave a Reply