टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

खान पान में मिलावट करने वालों को कड़ी सजा: मांडविया

नयी दिल्ली।  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि ख़ान पान में मिलावट देश के सामने बहुत बड़ी चुनौती है और ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलेगी। मांडविया ने यहां भारतीय खाद्य पदार्थ मानक एवं गुणवत्ता प्राधिकरण के एक कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट देश की बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा,“मैंने तय किया है कि ऐसे लोगों को छोड़ना नहीं है, जेल में ही डालना है। देश के नागरिक की सेहत के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है। मांडविया ने कहा कि मिलावट को रोकने के लिए प्राधिकरण ने राज्यों के साथ मिलकर एक टीम बनाई है। मिलावट करने वालों को पकड़ने के लिए एक व्यापक परीक्षण अभियान चलाया जायेगा। जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी ।

Leave a Reply