पश्चिम एशिया से अपनी एंटी मिशाल प्रणाली को हटा रहा है अमेरिका

वाशिंगटन, 

अमेरिका पश्चिम एशिया में अपनी मिसाइल-विरोधी प्रणालियों की संख्या को कम कर रहा है क्योंकि अमेरिका चीन और रूस पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। अखबार ने बताया कि अमेरिकी रक्षा विभाग कुवैत, इराक, सऊदी अरब और जॉर्डन से लगभग आठ पैट्रियट एंटीमिसाइल बैटरी वापस ले रहा है।

पश्चिम एशिया में अपनी एंटी मिसाइल प्रणाली कम कर रहा है अमेरिका

साथ ही एक टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम को भी हटा रहा है। इसके अलावा पश्चिम एशिया में क्षेत्र में तैनात जेट फाइटर स्क्वाड्रन को भी कम कर रहा है। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच दो जून को फोन पर हुई बातचीत के बाद अमेरिका यह कार्रवाई कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.