भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखे श्रीलंका
नयी दिल्ली,
भारत ने श्रीलंका को आज आगाह किया कि उसे कोलंबो पोर्ट सिटी परियोजना को लेकर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखना होगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां वीडियो लिंक के माध्यम से एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोलंबो पोर्ट सिटी परियोजना को लेकर हाल की घटनाओं को हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से बहुत सावधानी से देख रहे हैं। हमने यह भी देखा है कि श्रीलंका में भी इस परियोजना को लेकर कई पहलुओं पर चिंताएं व्यक्त की गयीं हैं।
श्री बागची ने कहा, “हमें श्रीलंका से अपेक्षा है कि वह हमारे बेहतरीन द्विपक्षीय रिश्तों को लेकर सावधान रहेगा जिसमें हमारे एक समान वातावरण में साझी सुरक्षा का पहलू शामिल है।” उन्होंने कहा कि भारत की श्रीलंका के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं में साझीदारी है और हम उनके कार्यान्वयन में श्रीलंका के अधिकारियों के नियमित संपर्क में हैं।