श्रीलंका कैम्प में कोविड मामलों के कारण सीरीज का कार्यक्रम बदलेगा
कोलम्बो,
श्रीलंका क्रिकेट में कुछ सदस्यों के कोविड 19 से संक्रमित होने के कारण भारत के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम बदलेगा। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 13 जुलाई से शुरू होनी थी लेकिन अब यह 17 या 18 जुलाई से शुरू होने की सम्भावना है। मेजबान बोर्ड चाहता है कि ये संक्रमित खिलाड़ी क्वारंटाइन में अतिरिक्त समय गुजारें। श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और एक टीम विश्लेषक इंग्लैंड दौरे से वापसी के बाद कोरोना से संक्रमित पाए गए थे । श्रीलंका क्रिकेट मैचों का संशोधित कार्यक्रम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और प्रसारक को शनिवार को बताएगा।