अफगानिस्तान में पिछले एक सप्ताह में कोरोना से 56 लोगों की मौत: डब्ल्यूएचओ

जेनेवा,

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को कहा कि पिछले सप्ताह के दौरान अफगानिस्तान में डेल्टा स्ट्रेन सहित कोरोनो वायरस महामारी के प्रसार से कम से कम 56 लोगों की मौत हो गयी है और देश में स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Who Warns Against Using Remdesivir For Covid-19 Treatment No Evidence Of  Recovery Of Corona Patients - Covid-19 : डब्ल्यूएचओ ने रेमडेसिवीर को लेकर  चेताया, कहा- मरीजों के ठीक होने के सबूत नहीं

संगठन के पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्रीय आपातकालीन निदेशक रिक ब्रेनन ने कहा कि अफगानिस्तान कोरोना महामारी की तीसरी लहर से गुजर रहा है, जहां संक्रमित मामलों की संख्या अभी तक कुल 131,000 पहुंच गयी है और 5,500 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी है। उन्होंने कहा यह संख्या वास्तिवक संख्या से काफी कम है। श्री ब्रेनन ने अफगानिस्तान में स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं तक आम जनता की पहुंच नहीं होने पर चिंता व्यक्त की और कहा कि डब्ल्यूएचओ तालिबान (रूस में प्रतिबंधित) के सीधे संपर्क में नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.