टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

आत्मनिर्भर बनाने के लिए जरूरतमंदों को ई-रिक्शा देंगे सोनू सूद

मुंबई, 

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद जरूरतमंद लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ई-रिक्शा देने जा रहे हैं। सोनू सूद गरीबों के मसीहा बन चुके हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंदों की मदद करने के लिए एक और पहल की है। कोरोना के चलते जो लोग अपनी रोजी-रोटी गंवा चुके हैं, वह उनको ई-रिक्शा बांट रहे हैं। उनकी इस पहल का नाम ‘खुद कमाओ घर चलाओ’ है। उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया है।

जरूरतमंदों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोनू सूद की नई पहल, लॉन्च किया 'खुद  कमाओ घर चलाओ' | Sonu Sood Will Gift Free E Rickshaw to Needy people KPG
सोनू सूद का कहना है कि उन्हें लोगों से जो प्यार मिला है उसकी वजह से उनके साथ बने रहने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया, “मुझे ऐसा लगता है कि सामान देने से ज्यादा अहम है लोगों को रोजगार के मौके देना। मुझे यकीन है कि इस पहल से उन्हें फिर से अपने पैरों पर खड़े होने में मदद मिलेगी।” उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोनू सूद प्रवासी रोजगार ऐप भी लॉन्च कर चुके हैं, जिससे कोरोना में जॉब खो चुके लोगों के लिए रोजगार के मौके मुहैया करवाए गए हैं।

Leave a Reply