उत्तर प्रदेशटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

समाजसेवी संजय सिंह ने कोविड-19 से निपटने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक एस एन साबत को सौंपी दवाएं एवं उपकरण

लखनऊ/अयोध्या।

अयोध्या जिले के ग्राम टिकरा मिल्कीपुर के निवासी रामनारायण सिंह के पुत्र संजय सिंह जो पेशे से फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए हैं परंतु साथ ही एक समाजसेवी भी हैं संजय सिंह ने इस करोना काल में असंसख्य करोना मरीजों की मदद करी उनको अस्पतालों में भर्ती में होने वाली दिक्कतों को दूर कराया उनके लिए ऑक्सीजन की उपलब्ध कराई , गरीब मरीजों के लिए दवाइयों का इन्तजाम कराया, इस कार्य में उनके कई मित्रों प्रदीप सिंह जिला पंचायत मिल्कीपुर, वीरेंद्र शुक्ल समाजसेवी, पंकज गुप्ता प्रिंटिंग व्यवसायी एवं लखनऊ में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य एवं पेशे से वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु मिश्र ने भी सहयोग दिया। इसी क्रम में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संजय सिंह ने अपर महानिदेशक लखनऊ जोन श्री एस एन साबत को उनके गौतमपल्ली कार्यालय जाकर सैनिटाइजर, एम्स से मान्यता प्राप्त कोविड की दवाइयां, थर्मल स्कैनर, ऑक्सिमिटर, मास्क, थर्मामीटर और भाप लेने की मशीन को जन कल्याण हेतु दान में दिया। इस अवसर पर श्री एस एन साबत के पी आर ओ विजय कुमार भी उपस्थित रहे। संजय सिंह ने बताया कि जीवन में पुरुषार्थ से बढ़कर कोई कर्म नहीं है और वे इसी प्रकार आगे भी जनकल्याण के लिए जनसेवा करते रहेगें साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने गृह जनपद अयोध्या में एसएसपी शैलेश पाण्डेय के सहयोग से उस क्षेत्र के कई पुलिस थानों में भी इसी प्रकार समाजसेवा का कार्य किया है और अपनी ग्राम पंचायत में मेडिकल कैम्प का आयोजन भी कराया है।

Leave a Reply