अंतरराष्ट्रीय समाचारखेल समाचारटॉप-न्यूज़

स्मिथ ने जीता एलेन बॉर्डर मैडल

मेलबोर्न, 

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के वार्षिक पुरस्कारों में एलेन बॉर्डर मैडल जीत लिया है जबकि बेथ मूनी ने बेलिंडा क्लार्क अवार्ड जीता है। स्मिथ (126) को सबसे ज्यादा वोट मिले। तेज गेंदबाज पैट कमिंस (114) दूसरे और सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच (97) तीसरे स्थान पर रहे। स्मिथ ने तीसरी बार एलेन बॉर्डर मैडल जीता है और वह माइकल क्लार्क तथा रिकी पोंटिंग से एक कदम पीछे हैं जिन्होंने चार-चार बार यह अवार्ड जीता है। स्मिथ ने वर्ष के वनडे खिलाड़ी का भी पुरस्कार जीता। फिंच और एडम जम्पा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

स्मिथ ने जीता एलेन बॉर्डर मैडल के लिए इमेज नतीजे
कमिंस ने टेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार जीता जबकि जोश हेजलवुड दूसरे और मार्नस लाबुशेन तीसरे स्थान पर रहे। एश्टन एगर ने टी-20 खिलाड़ी का पुरस्कार जीता। महिला वर्ग में मूनी ने पहली बार बेलिंडा क्लार्क अवार्ड जीता। मेग लेनिंग को दूसरा और जार्जिया वेयरहैम को तीसरा स्थान मिला। मूनी ने टी-20 खिलाड़ी का पुरस्कार भी जीता जबकि रैचेल हेंस ने वनडे खिलाड़ी का पुरस्कार जीता।

Leave a Reply