टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

शेखर सुमन फिर से लायेंगे टॉक शो मूवर्स एंड शेकर्स

मुंबई।  जाने-माने अभिनेता शेखर सुमन अपने सुपरहिट शो मूवर्स एंड शेकर्स को फिर से दर्शकों के बीच ला सकते हैं। शेखर सुमन इन दिनो वेबसीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार को लेकर सुखिर्यो में हैं। वेबसीरीज में शेखर सुमन के जुल्फिकार के किरदार को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं । शेखर सुमन को टॉक शो मूवर्स एंड शेकर्स से काफी लोकप्रियता मिली थी। चर्चा है कि शेखर सुमन एक बार फिर यह शो वापस लेकर आ रहे हैं। शेखर सुमन ने बताया कि मूवर्स एंड शेकर्स का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफार्म होगा। उनका लक्ष्य शो को बड़े पैमाने पर वापस लाना है, क्योंकि इसकी खास विरासत है। शेखर सुमन ने बताया कि वह अपने सुपरहिट हिट सीरियल देख भाई देख को भी दर्शकों के लिये फिर लाना चाहते हैं। देख भाई का निर्माण जया बच्चन ने किया था और इसमें नवीन निश्चल, शेखर सुमन,फरीदा जलाल, भावना बलसावर, देवेन भोजानी, सुषमा सेठ, एनके शिवपुरी, विशाल सिंह, सतीश साह, लिलिपुट, उर्वशी ढ़ोलकिया और नताशा सिंह सहित अन्य ने फेमस कलाकार शामिल थे।

Leave a Reply