टी20 में 2000 रन और 100 विकेट पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने शाकिब
ढाका। बांग्लादेश के स्टार ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन अंतरराष्ट्रीय टी20 में 2000 रन और 100 विकेट पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। शाकिब ने यह कीर्तिमान रविवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गये दूसरे टी20 मुकाबले में हासिल किया। शाकिब ने इस मैच में 52 गेंदें खेलकर 68 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय टी20 में 2000 रन पूरे किये, हालांकि बांग्लादेश वेस्ट इंडीज के 193 रन का पीछा करते हुए 20 ओवर में 158 रन ही बना सकी और 35 रन से हार गयी। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी लिया। शाकिब 98 मैचों के अपने टी20 करियर में 23.31 की औसत और 12.86 की स्ट्राइक रेट से 2005 रन बना चुके हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में 10 अर्द्धशतक लगाये हैं। साथ ही शाकिब ने 6.7 की इकॉनमी के साथ बांग्लादेश के लिये 120 विकेट भी लिये हैं।