शाह ने उच्च स्तरीय बैठक में की मणिपुर की स्थिति की समीक्षा
नयी दिल्ली। मणिपुर में हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में राज्य में सुरक्षा व्यस्था की स्थिति की समीक्षा की। केंद्र में सुरक्षा तंत्र से जुड़े सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के कार्यक्रम को अधूरा छोड़कर दिन में यहां पहुंचे और नॉर्थ ब्लॉक में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक में मणिपुर की स्थिति की समीक्षा की। सूत्रों ने बताया कि राज्य में शांति स्थापित करने और सामान्य स्थिति की बहाली के उपायों पर श्री शाह कल भी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। उल्लेखनीय है कि मणिपुर में हिंसा की ताजा घटनाओं के बाद कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और कुछ अन्य क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं। हिंसा की घटनाओं के बाद उग्र भीड़ ने कुछ विधायक को और मंत्रियों के घरों पर तोड़फोड़ तथा आगजनी भी की है।