टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

बंगलादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ संतों को प्रदर्शन

नयी दिल्ली।  साधु संतों ने बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इन घटनाओं पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए शनिवार को कहा कि साधु संत इस मुद्दे पर प्रदर्शन करेंगे। ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी माधवाश्रम के शिष्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी देवादित्यनंद सरस्वती महाराज तथा अन्य साधु संत इस प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। प्रवक्ता प्रमोद माहेश्वरी ने बताया कि विरोध प्रदर्शन यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के बैनर तले किया जाएगा। शंकराचार्य, उनके शिष्य तथा अनुयायी इस कार्यक्रम में भाग लेंगें। उन्होंने बताया कि जंतर मंतर पर कार्यक्रम सुबह साढे 10 बजे रविवार को आयोजित किया जाएगा।