टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का नया गाना ‘सारे बोलो बेवफा’ रिलीज

मुंबई, 

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का नया गाना ‘सारे बोलो बेवफा’ रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बच्चन पांडे को लेकर चर्चा में है। बच्चन पांडे का तीसरा गाना ‘सारे बोलो बेवफा’रिलीज कर दिया गया है। इस गानें में अक्षय के साथ कृति सैनन और अरशद वारसी डांस करते नजर आ रहे हैं। ‘सारे बोलो बेवफा’ को बी प्राक ने अपनी अवाज दी है, वहीं टी-सीरीज ने गाने का निर्माण किया है।


‘बच्चन पांडे’ के इस गाने को अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर भी साझा किया है। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘अब दिल टूटने की गूंज सबको सुनाई देगी। क्योंकि सारे जोर से बोलेंगे…बेवफा!’ गौरतलब है कि फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय कुमार, कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडिस अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। बच्चन पांडे का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।फिल्म ‘बच्चन पांडे’ 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply