अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़स्वास्थ्य

रूस में कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 18,283 नये मामले

माॅस्को, 

रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकाॅर्ड 18,283 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,99,976 हो गयी है।
रूस के कोराेना वायरस प्रतिक्रिया केन्द्र ने शुक्रवार को बताया कि रूस के 84 क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,283 नये मामले दर्ज किये गये जिनमें से 4072 लोगों में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण सामने नहीं आया है।

Coronavirus in Russia cases near four lakh death toll crosses 4500 mark
इन नये मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 15,99,976 हो गयी है और प्रतिदिन 11 प्रतिशत की दर से मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी माॅस्को में सर्वाधिक 5,268 नये मामले सामने आये हैं। इसके बाद सेंट पीटर्सबर्ग में 801 और माॅस्को क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 524 नये मामले सामने आये हैं। रूस समेत अन्य यूरोपीय देशों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामलों में वृद्धि हो रही है। रूस में इस दौरान कोविड-19 के 355 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 27,656 हो गयी है। रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 14,519 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। रूस में अब तक 12 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।

Leave a Reply