ओलंपिक साइबर हमला मामले में बेबुनियाद है ब्रिटेन का दावा : रूस
मास्को,
रूस ने टोक्यो ओलंपिक की तैयारियां कर रहे संगठनों और प्रभारी अधिकारियों को निशाना बनाकर किये जाने वाले साइबर हमलों में रूस की संलिप्तता काे लेकर ब्रिटेन के दावे का खंडन करते हुए कहा है कि यह उसके दयनीय राजनीतिक विचार को दर्शाता है। रूस के उप विदेश मंत्री ओलेग सिरोमोलोव ने एक साक्षात्कार के दौरान यह बात कही। सिरोमोलोव ने कहा, “हम इस मामले पर टिप्पणी करते हुये थक गए हैं और इस तरह के बेबुनियादी आरोपों का कोई अंत नहीं होने वाला है।”
उन्होंने कहा कि इस तरह के दावे करने वालों के राजनीतिक विचार सामने आ जाते हैं। सिरोमोलोव ने कहा, “हमारा मानना है कि इस तरह की विनाशकारी नीति वैश्विक समुदाय की अंतरर्राष्ट्रीय सूचना सुरक्षा को एक खुली, निष्पक्ष और लोकतांत्रिक प्रणाली बनाने के प्रयास को कमजोर करती है।” सिरोमोलोव ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के अनुसार किसी भी दावे को प्रासंगिक तकनीकी डेटा के साथ प्रमाणित किया जाना चाहिए। सिरोमोलोव ने कहा, “सामने आ रही समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत करने की जरूरत है और हम कई बार इसकी पेशकश भी कर चुके हैं।”