किसी भी वार्ता के बिना बहाल हो सकता है परमाणु समझौता: रूहानी

तेहरान, 

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बुधवार को कहा कि किसी भी प्रकार की वार्ता का सहारा लिए बिना ईरान के परमाणु समझौते को बहाल किया जा सकता है। श्री रूहानी ने कहा कि एक शीर्ष ईरानी परमाणु वैज्ञानिक की हत्या के बाद संबंधों में आयी खटास के बावजूद ईरान समझौते में अपनी सभी प्रतिबद्धताओं पर वापस लौट आएगा यदि अन्य हस्ताक्षरकर्ता ऐसा करते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मई 2018 में सिर्फ “कागज के एक टुकड़े पर कुछ लिखा”, और बिना किसी परामर्श या वार्ता के परमाणु समझौते से पीछे हट गये।
ईरान रोजाना 23 लाख बैरल तेल बिक्री करेगा: रुहानी
अमेरिका की ओर से इस समझौते से हाथ खींचने और ईरान पर कठोर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद तेहरान ने धीरे-धीरे पांच कदमों में समझौते के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं को वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि अगर इस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले अन्य देश अपनी प्रतिबद्धताओं पर लौटते हैं तो ईरान भी इसके लिए तैयार है। श्री रूहानी ने कहा कि सभी देश अपनी प्रतिबद्धताओं पर वापसी करते हैं तो नैटांज भूमिगत परमाणु केंद्र में स्थापित किये जा रहे सभी नये उन्नत सेंट्रीफ्यूज के स्विच बंद कर दिये जाएंगे। इस हफ्ते की शुरुआत में फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन ने एक संयुक्त बयान जारी किया जिसमें कहा गया है कि ईरान की ओर से परमाणु प्रतिबद्धताओं में और कमी लाने की योजना ‘अत्यंत चिंताजनक’ है और समझौते की भावना के खिलाफ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.