टॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

सीबीआई ने बैंक के एक रिकवरी एजेंट को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

औरंगाबाद, 

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में एक रिकवरी एजेंट को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने एक शिकायत पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, मुख्य शाखा, पैठण गेट, औरंगाबाद में कार्यरत रिकवरी एजेंट एवं अज्ञात लोक सेवक सुरेश भालेराव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उस पर यह आरोप है कि प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत 10 लाख रुपये की ऋण राशि की स्वीकृति एवं वितरण के एवज में उसने एक लाख रुपए की रिश्वत मांग की थी।

cbi nabs maharashtra bank agent taking bribe through cheque , Mumbai News  in Hindi - www.khaskhabar.com
सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को शिकायतकर्ता से 30 हजार और पचास हजार के दो बियरर चैक लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। औरंगाबाद में आरोपी के परिसर की तलाशी ली गई, जिसमें सीबीआई को आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। आरोपी को विशेष अदालत औरंगाबाद में पेश किया गया। वह पहले पुलिस हिरासत में था और आठ जून को उसे न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

Leave a Reply