स्पर्श मंच से रक्षा पेंशनभोगियों को रिकार्ड डिजिटल भुगतान

नयी दिल्ली।  डिजिटल इंडिया पहल को गति देते हुए पेंशन प्रशासन के लिए प्रणाली-रक्षा या स्पर्श- द्वारा अगस्त महीने में रक्षा पेंशनभोगियों को डिजिटल रूप से 3,090 करोड़ रुपये से अधिक वितरित किए गए हैं। रक्षा मंत्रालय की शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगस्त में 5,62,946 रक्षा पेंशनभोगी सफलतापूर्वक डिजिटल प्लेटफॉर्म स्पर्श पर गए हैं। स्पर्श प्रणाली में पेंशनभोगियों की कुल संख्या 11 लाख लाभार्थियों के साथ 10 लाख को पार कर गई है। यह भारत में कुल रक्षा पेंशनभोगियों का लगभग 33 प्रतिशत है। स्पर्श एक वेब आधारित प्रणाली है जो पेंशन दावों की प्रोसेसिंग करती है और बिना किसी बाहरी हस्तक्षेप के रक्षा पेंशनभोगियों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष रूप से पेंशन जमा करती है। वित्त वर्ष 2021-22 में इस प्रणाली द्वारा 11,600 करोड़ रुपये वितरित किए गए जबकि 2020-21 में यह वितरण 57 करोड़ रुपये था। रक्षा लेखा विभाग स्पर्श परियोजना को लागू करने वाली नोडल एजेंसी है। मंत्रालय का कहना है कि इससे पेंशन सेवाएं- पेंशनभोगी सत्यापन से लेकर शिकायत निवारण के वास्तविक समय पर निगरानी तक-पूर्व सैनिकों के दरवाजे तक पहुंच गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.