दो हाईकोर्ट के 12 अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी नियुक्ति की सिफारिश
नयी दिल्ली,
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कर्नाटक और केरल उच्च न्यायालयों में कुल 12 अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी नियुक्ति प्रदान करने की सिफारिश की है। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय कॉलेजियम की कल हुई बैठक में कर्नाटक उच्च न्यायालय के 10 और केरल उच्च न्यायालय के दो अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी नियुक्ति देने की सरकार से सिफारिश की है। कर्नाटक उच्च न्यायालय के जिन अतिरिक्त न्यायाधीशों को उसी उच्च न्यायालय में स्थायी नियुक्ति देने की सिफारिश की गयी है उनमें न्यायमूर्ति शिवशंकर अमरान्नावर, न्यायमूर्ति (श्रीमती) एम. गणेशैया उमा, न्यायमूर्ति वेदव्यासाचार शीर्षान्द, न्यायमूर्ति हंचाते संजीव कुमार, न्यायमूर्ति पद्मराज नेमाचंद्र देसाई, न्यायमूर्ति पी कृष्ण भट, न्यायमूर्ति मरालुर इंद्रकुमार अरुण, न्यायमूर्ति ई. सीतारमैया इंदरीश, न्यायमूर्ति रवि वेंकप्पा होसमानी और न्यायमूर्ति सवानुर विश्वजीत शेट्टी शामिल हैं।
कॉलेजियम ने केरल उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश -न्यायमूर्ति (श्रीमती) एम आर अनीता और न्यायमूर्ति के. नैयर हरिपाल को भी उसी उच्च न्यायालय में स्थायी नियुक्ति प्रदान किये जाने की सिफारिश की है।