टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

नागालैंड में चार मतदान केंद्रों पर बुधवार को पुनर्मतदान

नयी दिल्ली।  निर्वाचन आयोग ने नागालैंड में चार विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर बुधवार को दोबारा मतदान कराए जाने के निर्देश दिए हैं। आयोग की मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह निर्णय सामान्य पर्यवेक्षकों की सिफारिशों और अन्य ठोस परिस्थितिगत बातों पर विचार करने के बाद किया गया है। आयोग के फैसले के अनुसार राज्य के विधानसभा क्षेत्र ,संख्या 35 -जुन्हेबोटो के मतदान केंद्र, संख्या 9 न्यू कॉलोनी एस/डब्ल्यू, विधानसभा क्षेत्र, संख्या 39 सानिस ,के मतदान केंद्र संख्या 9 पन्गती 5, निर्वाचन क्षेत्र, संख्या 41 तिजित, के मतदान केंद्र संख्या 7, जबोका गांव और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 57 थोनोक्नीयू के मतदान केंद्र, संख्या 3 पाथसो ईस्ट विंग शामिल हैं। आयोग के नियमों के अनुसार पुनर्मतदान कल सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कराया जाएगा। निर्वाचन अधिकारियों को संबंधित मतदान केंद्रों के क्षेत्रों में पुनर्मतदान के लिए ढोल पीटकर मुनादी कराने अथवा किन्हीं और सुविधाजनक माध्यम से जनता के बीच प्रचार करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply