राजनाथ शुरू करेंगे डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज 5.0

नयी दिल्ली, 

तीन वर्ष पहले डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज 1.0 शुरू करने के बाद अब डिफेंस एक्सीलेंस (आईडेक्स) और डिफेंस इनोवेशन आग्रेनाइजेशन (डीआईओ) गुरूवार को स्टार्टअप चैलेंज 5.0 शुरू करने जा रहे हैं। रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में विभिन्न हितधारकों को एक मंच उपलब्ध कराने वाला आईडेक्स प्रौद्योगिकी विकास और संभावित सहयोग की योजनाओं पर नजर रखता है। आईडेक्स इस तरह के चैलेंज का आयोजन कर देश में रक्षा नवाचार के क्षेत्र में विज्ञान , प्रौद्योगिकी एवं अनुसंधान प्रतिभा की क्षमता बढाने की नयी संभावनाओं पर काम कर रहा है। चैलेंज 5.0 में पहले चार संस्करणों की तुलना में अधिक चुनौतियां पेश की जायेंगी।

डिफेंस स्टार्टअप चैलेंज 5.0 लॉन्च करेंगे रक्षामंत्री - Bhorvaibhav
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस संस्करण में सेनाओं तथा रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों की जरूरतों से संबंधित समस्याओं के समाधान की चुनौती को रखेंगे। इसे भविष्य में सेनाओं की मजबूती और क्षमता बढाने से जोड़कर देखा जा रहा है। चैलेंज के विजेता को आईडेक्स और संबंधित संस्थाओं से डेढ करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि मिलेगी। इस तरह के आयोजनों से स्टार्टअप नयी अवधारणाओं तथा नये नजरिये के साथ काम करेंगे। रक्षा उत्पादन विभाग के अतिरिक्त सचिव संजय सिंह ने कहा कि आईडेक्स प्रक्रिया ने देश के स्टार्टअप के लिए नये इकोसिस्टम की शुरूआत की है। रक्षा मंत्रालय ने खरीद मंच के रूप में आईडेक्स को मान्यता देते हुए वर्ष 2021-22 में इसके माध्यम से घरेलू खरीद के लिए एक हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। रक्षा मंत्री ने 300 स्टार्टअप के लिए हाल ही में पांच वर्षों के लिए 498.8 करोड़ रूपये के बजट की घोषणा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.