उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ लाइव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्म दिन पर काटा गया केक गीतकार गोपालदास नीरज की स्मृति में हुआ सार्वजनिक भंडारा

लखनऊ,
Srijan Foundation's Official Stand On Donation Made To "IndiaSpend" In The  Financial Year 2014-15 - SARAYU TRUST
सृजन फाउण्डेशन की ओर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर केक भी काटा गया। इसके साथ ही पहली बार मशहूर फिल्म गीतकार और प्रतिष्ठित कवि गोपालदास नीरज की पुण्य स्मृति में श्राद्ध भोज का वितरण गुरुवार 17 सितम्बर को किया गया। स्वर्गीय पद्मभूषण गोपाल दास नीरज और उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय सावित्री नीरज की स्मृति में हरिद्वार से उनके बेटे मिलन प्रभात और पुत्रवधु रंजना सक्सेना की ओर यह सेवा करवायी गई।
सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डा0 अमित सक्सेना बने प्रतिभागी - Morning Point
सृजन संस्था के अध्यक्ष अमित सक्सेना ने बताया कि श्रद्धेय गोपालदास नीरज शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रीय रूप से भाग लेते थे। उसी क्रम में उन्होंने सृजन संस्था की ओर से जानकीपुरम में संचालित स्नेहधरा वृद्धाश्रम भी आए थे। ऐसे में उनकी स्मृति में सार्वजनिक भोज करना उनके लिए यादगार पल रहा।  स्नेहधरा वृद्धाश्रम के निदेशक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि स्नेहधरा वृद्धाश्रम के माध्यम से संचालित श्कोई न सोये भूखे पेटश् अभियान के अंतर्गत सृजन सेवा रथ अम्मा-बब्बा की रसोई का संचालन श्राद्ध पक्ष के बाद भी जारी रहेगा।
Government will give subsidy for free meal to 5000 people | एक महीने में  5000 लोगों को फ्री में भोजन कराने पर सरकार देगी सब्सिडी
10 रुपये की सहायतार्थ राशि में भोजन दिया जा रहा 
इसमें 10 रुपये की सहायतार्थ राशि में चावल-छोले, राजमा, कढ़ी, हलवा, बूंदी, खीर, सलाद उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सेवा इंजीनियरिंग चौराहे पर दैनिक क्रम में सुबह 8 से 11 बजे तक संचालित की जा रही है। सृजन संस्था की सह निदेशक डॉ.अर्चना सक्सेना ने बताया कि इस अभियान में सृजन सेवारथ के संयोजक सुमित कुमार भौमिक, स्नेहधरा वृद्धाश्रम के प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता सहित अन्य सेवादारों की भूमिका अहम है। बड़ी संख्या में लोग फेसबुक पर सृजन फाउण्डेशन अकाउंट के माध्यम से इस सेवा कार्य से जुड़ रहे हैं।

Leave a Reply