भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिव्यांगो को उपकरण बांटे

लखनऊ,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा सेवा सप्ताह के चौथे दिन उत्तर विधानसभा के विधायक प्रदेश सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी’ के सहयोग से दिव्यांगों को उपकरण वितरण का आयोजन श्याम सत्संग भवन मंदिर मार्ग महानगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 70 दिव्यांगो को दिव्यांग उपकरण वितरित किए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद ही कहा था कि मैं देश के प्रधान सेवक के रूप में कार्य करूंगा और तब से लेकर आजतक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की सेवा करते चले आ रहे हैं, भाजपा अध्यक्ष ने सरकार द्वारा गरीबों महिलाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं को गिनाते हुए कहा, हम सब कामना करें कि हमारे प्रधानमंत्री शतायु हो और देश की सेवा करते रहें।

34 ट्राई साईकिल, 7 कान की मशीन और 29 व्हील चेयर बांटी गयीं 
प्रदेश सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी’ एवं प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से 34 ट्राई साईकिल, 7 कान की मशीन और 29 व्हील चेयर का वितरण कराया गया। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री का व्यक्तित्व सेवा भाव का है उसी के अनुरूप लखनऊ महानगर द्वारा ”सेवा सप्ताह” के प्रथम दिन रक्तदान शिविर, दूसरे दिन जरूरतमंद लोगों को आंख का चश्मा, तीसरे दिन स्वच्छता अभियान और आज 17 सितम्बर को दिव्यांगो को उपकरण तथा मलिन बस्तियों एवं अस्पतालों में महिला मोर्चा द्वारा फल वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.