प्रदेश में हिंसा कराने की साजिश में पीएफआई – मोहसिन रजा

लखनऊ,06 अक्टूबर

उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हाथरस कांड में का जिक्र करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में आतंकवाद को फैलाने में राजनीतिक दल पीएफआई को समर्थन दे रहे है। वो देश की एकता अखंडता को नुकसान पहुंचाना चाहते है। भारत सरकार से मांग करता हूं किसिमी की तरह ही जांच कर पीएफआई को भी आतंकी संगठन घोषित कर बैन लगाया जाए। जांच के बाद संगठन से जुड़े सभी दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
कोरोना की गिरफ्त में योगी सरकार! एक और मंत्री पाए गए पॉजिटिव - up minister mohsin  raza tests positive for covid-19 quarantines himself pragnt
मोहसिन रजा ने कहा कि हाथरस प्रकरण में पीएफआई की भूमिका निकल कर आई है। वो इलाके में जातिगत दंगे करवाने की कोशिश में था। मंत्री ने आगे कहा कि जो भी राजनीतिक दल पीएफआई को समर्थन दे रहे हैं वो देश में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि जांच कर पीएफआई को भी आतंकी संगठन घोषित कर बैन लगाया जाए। गौरतलब है कि हाथरस गैंगरेप मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को साजिश का दावा किया था। जिसके बाद से एजेंसियाँ चौकन्नी हो गई हैं और हाथरस आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

मथुरा में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया 

Mathura Police Arrested Four Fake Police Officers

इस बीच मथुरा में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों का संबंध पीएफआई से बताया जा रहा है।  इनमें एक मल्लापुरम का रहने वाला है, जबकि तीन अन्य मुजफ्फरनगर, बहराईच और रामपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन चारों के पास से मोबाइल, लैपटॉप और संदिग्ध साहित्य बरामद किया है। फिलहाल हाथरस आने जाने वालों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है। जिससे प्रदेश का माहौल खराब होने से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.