टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

देश में 75 साल से चल रही भ्रष्टाचार की राजनीति: केजरीवाल

नयी दिल्ली।  आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में पिछले 75 साल से भ्रष्टाचार और गाली-गलौज की राजनीति ही चल रही है और इससे देश को कुछ नहीं मिला इसलिए इस बार ईमानदार आम आदमी पार्टी को मौक़ा दें। केजरीवाल ने राजस्थान के सीकर के नीमका थाना मेन मार्केट में आयोजित रोड शो में मंगलवार को कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह राजस्थान में भी सरकारी स्कूल-अस्पताल शानदार बन सकते हैं और इसकी चाभी लोगों के हाथ में है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को एक मौका देकर देखिए आपके बच्चों के लिए अच्छी पढ़ाई-लिखाई और रोजगार का इंतजाम कर दूंगा।

देश में पिछले 75 साल से भ्रष्टाचार और गाली-गलौज की राजनीति ही चल रही है और इससे देश को कुछ नहीं मिला। इसलिए इस बार काम करने वाली देशभक्त और ईमानदार आम आदमी पार्टी को वोट दें। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हमारे रोड शो को इतना भारी जन समर्थन मिलना बड़ी बात है। आजकल नेताओं को देखने के लिए कौन आता है। नेता तो किराए पर भीड़ इकट्ठी करते हैं। यह किराए की भीड़ नहीं है, बल्कि अपने आप लोग दिल से अपने घरों से बाहर निकल कर आए हैं। यह इस बात का साफ संकेत है कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी की आंधी आ चुकी है। दिल्ली और पंजाब इस बात का चश्मदीद गवाह है। वहां जनता ने राजा-महराजाओं को उखाड़ फेंका।

Leave a Reply