पीयूष गोयल सोमवार से अमेरिका की यात्रा पर

नयी दिल्ली।  केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयुष गोयल नौ से 11 जनवरी तक अमेरिका की सरकारी यात्रा पर रहेंगे और वहां न्यूयार्क एवं वाशिंगटन में भारत-अमेरिका व्यापार पॉलिसी फोरम में हिस्सा लेंगे। आज यहां जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। श्री गोयल यात्रा के पहले चरण में कम्युनिटी इवेंट में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सीईओज़ के साथ बातचीत करेंगे और व्यापारिक नेताओं के साथ गोलमेज़ बैठकों में हिस्सा लेंगे तथा न्यूयार्क में उद्योगों का भ्रमण करेंगे। वह 11 जनवरी को वाशिंगटन में 13वीं व्यापार नीति फोरम (टीपीएफ) की बैठक में हिस्सा लेंगे। प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले वह यूएसटीआर की राजदूत कैथरीन टई से भी मुलाकात करेंगे। चार साल के अंतराल के बाद टीपीएफ की 12 मंत्रिस्तरीय बैठक 23 नवंबर 2021 को आयोेजित की गयी थी। पिछली मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद कार्यकारी समूह को फिर से शुरू किया गया है। गौरतलब है कि टीपीएफ प्लेटफार्म एक ऐसा मंच हैं जहां दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों के बीच लगातार बातचीत होती है। टीपीएफ की अध्यक्षता देानों ही देशों के वाणिज्य एवं व्यापार मंत्री करते हैं। श्री गोयल वाशिंगटन में अमेरिका की वाणिज्य सचिव गिना रेमोंडो के साथ द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे और कुछ जाने माने उद्योगपतियों से भी चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.