उत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीयलखनऊ लाइव

प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो लखनऊ द्वारा एडीजी आरओबी व दूरदर्शन आरपी सरोज की अध्यक्षता में नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी एनआरए पर आधारित एक वेबीनार का आयोजन किया गया 

लखनऊ,
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो लखनऊ द्वारा एडीजी आरओबी व दूरदर्शन आरपी सरोज की अध्यक्षता में नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी एनआरए पर आधारित एक वेबीनार का आयोजन किया गया  इस वेबीनार का उद्देश्य  प्रदेश के विभिन्न  इलाकों  से युवा छात्र छात्राओं के नौकरी के प्रयासों को  और एन आर ए के माध्यम से होने वाले लाभ को जानना था  इस वेबीनार में  दूरदर्शन जिला संवाददाता विकास कुमार के साथ बुंदेलखंड के झांसी से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और कई छात्र छात्राओं ने  वेबीनार में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और  केंद्र सरकार के एनआरए लागू करने के ऐतिहासिक फैसले काफी सराहा और इसे अपने लिए लाभदायक बताया।
गौरतलब है कि पिछड़े बुंदेलखंड में नौकरी पाने के लिए छात्र-छात्राएं शिक्षा तो यहां प्राप्त कर लेते थे मगर नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी के लिए बाहर प्रदेशों में जाना होता था बुंदेलखंड के छात्रों का कहना है कि एन आर ए लागू होने से एक बार प्री परीक्षा पास कर लेने के बाद 3 वर्ष तक उनकी परीक्षा मान्य होना उन गरीब और मेहनतकश छात्रों के लिए लाभदायक है प्री परीक्षा पास होने के बाद उनका फोकस सिर्फ मेन परीक्षा को पास करने का रहेगा जोकि ऐनारे के माध्यम से संभव हो पाया है इस फैसले का छात्र-छात्राओं ने विभिन्न आर के माध्यम से भी अपनी प्रतिक्रिया रखी और अपनी प्रशंसा जाहिर की
 नौकरी की तैयारी के लिए युवाओं को बहुत से टेस्ट देने होते हैं. इसे समाप्त करने के लिए सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. इसके लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी बनाई गई है. यह संस्था कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट लेगी. इससे करोड़ों युवाओं को फायदा मिलेगा. इस वेबीनार में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और आमंत्रित वक्ताओं ने एनआरए के संबंध में विस्तृत जानकारी दी इस मौके पर विशेषज्ञों ने और  सुनील शुक्ला डायरेक्टर आरओबी ने अपने विचार रखे श्रीकांत श्रीवास्तव डिप्टी डायरेक्टर पीआईबी ने वेबीनार को कोऑर्डिनेटर किया। वेबीनार में झांसी से विकास कुमार मेरठ से संगीता श्रीवास्तव, प्रयागराज से राजीव, बनारस से संजय श्रीवास्तव, सहित प्रदेश के लगभग प्रत्येक जिले से लोगों ने वेबीनार में प्रतिभाग किया