अयोध्या में फिल्म धर्मा की शूटिंग करेंगे पवन सिंह
मुंबई,
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह अपनी आने वाली फिल्म धर्मा की शूटिंग भगवान श्री राम की जन्मभूमि आयोध्या में करने जा रहे हैं। पवन सिंह, भगवान श्रीराम की नगरी आयोध्या पहुँच गए है, जहां वह अपनी नयी फिल्म धर्मा की शूटिंग शुरू करेंगे। आरजे फ़िल्मस की बैनर तले बन रही फिल्म धर्मा के निर्माता राज जयसवाल ने बताया कि यह फ़िल्म मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके लिए बहुत पहले से तैयारी चल रही थी। अचनाक कोरोना का कहर इतनी तेजी से फैलने लगा,जिसे लेकर शूटिंग बंद करनी पड़ गई थी।अब पुनः इसकी शूटिंग की शुरुआत हो गई है।
फिल्म धर्मा के निर्देशक अरविंद चौबे ने कहा कि यह फिल्म अन्य भोजपुरी फिल्मों से काफी अलग है। फ़िल्म में पवन सिंह का किरदार कई शेड्स में दिखाई देगा। फिल्म में पवन सिंह की जोड़ी काजल राघवानी के साथ बनायी गयी है। दक्षिण भारतीय अभिनेता सयाजी शिंदे भी दमदार भूमिका में नज़र आयेंगे।