अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

फिलीस्तीन: मृतकों की संख्या बढ़कर करीब 27,947 हुयी

गाजा।  गाजा में इजरायल की ओर से जारी हमले में मारे गये फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर करीब 27,947 हो गयी है। हमास द्वारा समर्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि पिछले साल अक्टूबर में इज़रायल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से तटीय इलाके में 67,459 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं। मंत्रालय ने बताया कि इजरायली बलों ने पिछले 24 घंटों में 107 फिलिस्तीनियों को मौत के घाट उतार दिया और 142 अन्य को घायल कर दिया। भारी बमबारी और नागरिक सुरक्षा और एम्बुलेंस कर्मचारियों की कमी के बीच कुछ पीड़ित मलबे के नीचे हैं। फ़िलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजरायली सैनिकों ने विमानों द्वारा अल-रिमल, अल-सबरा, अल-ज़ायतून, ताल अल-हवा और शेख अजलिन सहित गाजा शहर के पड़ोस में कई घरों को निशाना बनाकर छापे मारे। चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि गाजा के सबसे दक्षिणी शहर राफा में दो घरों को निशाना बनाकर किये गये बम विस्फोट में करीब आठ फिलिस्तीनी मारे गए।

Leave a Reply