चार सदस्यीय टीम करेगी फर्रूखाबाद ट्रेन अग्निकांड की जांच

फर्रूखाबाद, 

पूर्वोत्तर रेलवे ने शमसाबाद-फर्रूखाबाद रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रेन के कोच में आग लगने की घटना की जांच के लिये चार सदस्यीय टीम का गठन किया है। रेलवे प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल के शमसाबाद-फर्रूखाबाद स्टेशनों के मध्य 26 दिसम्बर की रात्रि में 05389 ट्रेन कासगंज से फर्रूखाबाद आ रही थी। तभी उसके एक कोच नम्बर-06493 में आग लग गयी और कोच बुरी तरह जलकर राख हो गया था। अग्निकाण्ड के मामले को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने घटना की जांच के लिये वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों में संयोजक मुख्य चल स्टाक इंजीनियर/माल एस.के. भारती को नियुक्त किया है जबकि तीन अन्य सदस्यों में मुख्य सुरक्षा आयुक्त रफी अहमद अंसारी, मुख्य विद्युत सामान्य इंजीनियर वी.के. यादव तथा उप मुख्य संरक्षा अधिकारी यांत्रिक अभ्योदय शामिल है।


प्रवक्ता ने बताया कि इस ट्रेन कोच अग्निकाण्ड के मामले में यदि किसी के पास कोई भी जानकारी हो तो वह जांच कमेटी के समक्ष फर्रूखाबाद जिले में पूर्वोत्तर रेलवे फतेहगढ़ रेलअधिकारी विश्रामालय में 29 दिसम्बर को प्रातः 10ः30 बजे तथा 30 दिसंबर को पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर बरेली कार्यालय में प्रातः 10ः30 बजे अपना बयान दर्ज करा सकते हैं। जिससे निष्पक्ष जांच हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.