अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने नए मंत्रिमंडल को शपथ दिलाने से किया इनकार

इस्लामाबाद,

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने सोमवार को माफी मांगते हुए नव गठित मंत्रिमंडल को शपथ दिलाने से इनकार कर दिया, जिसके के बाद समारोह को स्थगित कर दिया गया। जियो न्यूज के अनुसार मंत्रिमंडल को सोमवार को शपथ दिलाई जानी थी लेकिन राष्ट्रपति ने शपथ दिलाने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह अब मंगलवार या बुधवार को होगा और सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजारानी मंत्रिमंडल को शपथ दिलाएंगे। इससे पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता खुर्शीद शाह ने बताया कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) को 14 पीपीपी 11 और जेयूआई-एफ को चार मंत्रालय मिल सकते है।


इस बीच जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान और सत्तारूढ़ पीएमएल-एन नेता ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने गठबंधन सरकार से जल्द चुनाव कराने की मांग की है। 0 करते हुए कहा, “मेरी निजी राय है कि हमें जल्द से जल्द लोगों के पास जाना चाहिए और एक नया जनादेश लेना चाहिए।

Leave a Reply