अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान चीन रवाना

इस्लामाबाद, 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन की राजधानी बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक 2022 के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार को रवाना हो गये। प्रधानमंत्री ,विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, वित्त मंत्री शौकत तारिन, योजना मंत्री असद उमर, सूचना मंत्री चौधरी फवाद हुसैन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ, वाणिज्य सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद और चीन पाकिस्तान आर्थिक मामलों के कॉरिडोर के विशेष सहायक खालिद मंसूर के साथ चार दिवसीय चीन के दौरे पर हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के अलावा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रीमियर ली केकियांग से भी मुलाकात करेंगे।


जियो न्यूज ने विदेश मंत्री कुरैशी के हवाले से कहा कि चीनी नेतृत्व के साथ प्रधानमंत्री की बैठक द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी, क्षेत्रीय मामलों तथा दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा पर केंद्रित होगी।

Leave a Reply