पाकिस्तान ने भारतीय राजदूत को तलब किया
इस्लामाबाद,
पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर की परिवर्तित स्थिति की दूसरी वर्षगांठ पर भारतीय राजदूत को विदेश मंत्रालय में तलब किया। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को जम्मू और कश्मीर की विशेष स्थिति में परिवर्तन किए जाने की वर्षगांठ के अवसर पर अपनी ‘स्पष्ट अस्वीकृति’ से अवगत कराने के लिए भारतीय राजदूत सुरेश कुमार को तलब किया।
इसके साथ ही पाकिस्तान ने गुरुवार को ही इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के स्वतंत्र स्थायी मानवाधिकार आयोग के एक दल को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आमंत्रित किया और भारत के खिलाफ बयान जारी किए। पाकिस्तान की यह नापाक हरकत कश्मीर के विशेष दर्ज को समाप्त किए जाने की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समर्थन हासिल करने का प्रयास है।