केजरीवाल ने कोरोना योद्धा सुनीता के परिजनों को सौंपा एक करोड़ का चेक
नयी दिल्ली,
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 की ड्यूटी के दौरान कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाने वाली स्वच्छता कर्मचारी स्वर्गीय सुनीता के परिवार से सोमवार को मुलाकात की और उनको दिल्ली सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा। श्री केजरीवाल ने कहा कि स्वर्गीय सुनीता पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्वच्छता कर्मचारी थीं। कोविड-19 की ड्यूटी करते हुए वह भी कोरोना से संक्रमित हो गई थीं और लोगों की सेवा करते हुए उनका निधन हो गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड के दौरान लोगों की सेवा करते हुए कोरोना संक्रमित होने से अपनी जान गंवाने वाले 18 कोरोना योद्धाओं के परिवार को अब तक एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दे चुकी है। जिसमें दो सफ़ाई कर्मचारियों को एक-एक करोड़ की राशि दी गई है। पूरे देश में केवल दिल्ली सरकार ने ऐसा किया है। हम दिल से अपने सफ़ाई कर्मचारियों की मेहनत और शहर को स्वच्छ रखने में उनके योगदान के लिए आभारी हैं।
उन्होंने आज कोरोना योद्धा स्वर्गीय सुनीता के परिवार से मिलने पूर्वी दिल्ली स्थित सीलमपुर उनके घर पहुंचे और सुनीता के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिए। सुनीता का कोविड-19 के दौरान लोगों की सेवा करते हुए कोरोना होने से 15 मई 2020 को निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुनीता की जान की कीमत नहीं लगाई जा सकती है। दिल्ली सरकार की तरफ से हम उनके परिवार को एक तरह से मदद दे रहे हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। मैंने स्वर्गीय सुनीता के परिवार को आश्वासन दिया है कि जब भी, जिस भी तरह की मदद की उनको जरूरत होगी, दिल्ली सरकार हमेशा उनके साथ है।