गेंदबाजों के दम पर भारत ने बनायी 2-1 की बढ़त

लंदन, 

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड को चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को 157 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। भारत ने कल इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने आज बिना कोई विकेट खोये 77 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी चायकाल के बाद 210 रन पर सिमट गयी। कल कोई विकेट नहीं लेने वाले भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम दिन बेहतर खेल दिखाया और इंग्लैंड के सभी 10 विकेट निकाले। उमेश यादव ने 60 रन देकर तीन विकेट,जसप्रीत बुमराह ने 27 रन देकर दो विकेट, शार्दुल ठाकुर ने 22 रन पर दो विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 50 रन पर दो विकेट लिए। इस जीत के बाद से यह सुनिश्चित हो गया है कि भारत अब यह सीरीज हारेगा नहीं। यह सीरीज या तो भारत जीतेगा या फिर यह ड्रा समाप्त होगी।

भारत ने पहला टेस्ट ड्रा रहने के बाद लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट 151 रन से जीता था। इंग्लैंड ने वापसी करते हुए लीड्स में तीसरा टेस्ट पारी और 76 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की लेकिन टीम इंडिया ने ओवल में शानदार वापसी करते हुए चौथा टेस्ट 157 रन के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 10 सितम्बर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। ओवल में चौथे टेस्ट में भारत की पहली पारी 191 रन पर सिमट गयी जबकि इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर पहली पारी में 99 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। भारत ने अपनी दूसरी पारी में गजब की बल्लेबाजी करते हुए 466 रन बनाये और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड के ओपनरों रोरी बर्न्स और हासिब हमीद ने कल लक्ष्य का पीछा करते ओपनिंग साझेदारी में 77 रन जोड़ डाले थे। दोनों बल्लेबाजों ने अपनी पारी को कल से आगे बढ़ाया। बर्न्स ने 31 और हमीद ने 43 रन से आगे खेलना शुरू किया। दोनों स्कोर को 100 रन तक ले गए। शार्दुल ठाकुर ने इस स्कोर पर बर्न्स को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। बर्न्स ने 125 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे 50 रन बनाये।


इस विकेट के गिरने के 20 रन बाद डेविड मलान पांच रन बनाकर मयंक अग्रवाल के थ्रो पर पंत द्वारा रन आउट करार दिए गए। जडेजा ने हमीद को बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। हमीद ने 193 गेंदों पर 63 रन में छह चौके लगाए। हमीद के आउट होने के पांच रन बाद बुमराह ने ओली पॉप को बोल्ड कर दिया। पॉप दो रन ही बना सके। बुमराह ने इसके बाद अपने अगले ओवर में जानी बेयरस्टो को एक बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया और अपने 100 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए। बेयरस्टो का खाता भी नहीं खुला। जडेजा ने मोईन अली को खाता खोलने का कोई मौका दिए बिना स्थानापन्न खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा दिया। इंग्लैंड ने छह रन के अंतराल में अपने चार विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर छह विकेट पर 147 रन हो गया। इंग्लैंड की मैच बचाने की सारी उम्मीदें अपने फॉर्म में चल रहे कप्तान जो रुट पर टिकी हुई थीं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शार्दुल ठाकुर को आक्रमण पर लगाया और उनके इस ओवर की पहली ही गेंद को रुट स्टंप्स पर खेल गए। रुट का बोल्ड होना था कि भारत की जीत तय हो गयी। रुट का विकेट 182 के स्कोर पर गिरा । रुट ने 78 गेंदों पर 36 रन में तीन चौके लगाए। उमेश यादव ने चायकाल से पहले के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर क्रिस वोक्स को लोकेश राहुल के हाथों कैच कराकर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। वोक्स ने 18 रन बनाये और उनका विकेट 193 के स्कोर पर गिरा और इसके साथ ही चायकाल हो गया। चायकाल के बाद उमेश ने क्रैग ओवर्टन को बोल्ड कर दिया। उमेश ने फिर जेम्स एंडरसन को पंत के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड की पारी 210 रन पर समेट दी। भारत की दूसरी पारी में शानदार 127 रन बनाने वाले ओपनर रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर :

भारत:191 और 466

इंग्लैंड: 290 और 210

Leave a Reply

Your email address will not be published.