तालिबान ने प्रमुख पाकिस्तान जाने वाले मार्ग पर कब्जा करने का किया दावा
काबुल,
तालिबान ने बुधवार को अफगानिस्तान से पाकिस्तान जाने वाले प्रमुख मार्ग पर कब्जा करने का दावा करते हुए कहा कि उसका अफगानिस्तान के 85 प्रतिशत भू-भाग पर अधिकार हो गया है। तालिबानी नेता जबिहुल्ला मुजाहिद ने कहा,“ मुजाहिद्दीन ने कंधार में वेश नामक महत्वपूर्ण सीमा पर कब्जा कर लिया है।” उन्होंने कहा, “ स्पिन बोल्डाक, चमन तथा कंधार के यह महत्वपूर्ण क्षेत्र अब मुजाहिदों के नियंत्रण में आ गया है।”
उन्होंने कहा कि मुजाहिद व्यापारियों तथा नागरिकों को उनकी सुरक्षा का आश्वासन देता है। उधर अफगानिस्तान के गृह मंत्री ने कहा कि तालिबानी हमले को विफल कर दिया गया है तथा सरकारी बलों ने मार्ग को अपने नियंत्रण में ले लिया है। उधर, चमन के सहायक आयुक्त आरिफ ककार ने कहा कि सुरक्षा बल सतर्क हैं। उन्होंने कहा, “ चमन सीमा पर फ्रेंडशिप गेट बंद कर दिया गया है।” इस संबंध में पाकिस्तान में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।