अंतरराष्ट्रीय समाचारउत्तर प्रदेशटॉप-न्यूज़लखनऊ लाइव

लखनऊ मण्डल के अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर माल परिवहन के क्षेत्र में बढ़ते कदम: डा0 मोनिका अग्निहोत्री

लखनऊ ,

मण्डल रेल प्रबंधक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने कार्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण - Morning Point

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर उन्नत माल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के दिशा निर्देशन में प्रभावी कदम उठाए जा रहे है। मण्डल द्वारा व्यापार समूहों एवं उद्योगों के साथ नियमित समन्वय बनाने, उन्हें रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं एवं माल गाड़ियों के औसत संचलन गति में लगभग दोगुनी वृद्वि से अवगत कराने एवं माल भाड़े में दी जा रही विभिन्न प्रकार की रियायतों की जानकारी देकर उन्हें रेल के माध्यम से माल परिवहन हेतु आकर्षित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।


अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ मण्डल द्वारा माल लदान के कार्य में भी काफी तेजी आयी है। बंग्लादेश एवं नेपाल देशों को निर्यात करने से अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों के साथ-साथ अर्थ व्यवस्था भी सुदृढ़ हो रही है।
लखनऊ मंडल द्वारा विगत माह अगस्त 2020 में सुभागपुर से बंग्लादेश के रोहनपुर स्टेशन, दर्शना एवं बंडाल स्टेशनों पर चार रेक गेहूँ 8735 मीट्रिक टन की लोडिंग कर भेजा गया। माह सितम्बर 20 के आरम्भ में दिनांक 02 सितम्बर 2020 को खैराबाद (अवध) से रोहनपुर 247.15 मीट्रिक टन चावल की भूसी की लोडिंग की गयी तथा दिनांक 03 सितम्बर 2020 को सुभागपुर से वीरगंज, नेपाल के लिए एक रेक गेहॅूं़ 1286 मीट्रिक टन लोडिंग कर भेजा गया ।
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में गठित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट से अन्र्तराष्ट्रीय स्तर के व्यापारियों एवं उद्योग जगत से निरन्तर समन्वय बनाकर उन्हें रेल के माध्यम से माल परिवहन के लिये सहमत करने में सफलता प्राप्त हो रही है।

Leave a Reply