नौ जजों की नियुक्तियों के लिए कॉलेजियम की सिफारिश, दो महिला जज शामिल
नयी दिल्ली,
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने शीर्ष अदालत के लिए नौ न्यायाधीशों की नियुक्तियों की सिफारिश की है। शीर्ष अदालत की ओर से बुधवार देर शाम दी गयी जानकारी के अनुसार, कॉलेजियम ने 17 अगस्त को आयोजित बैठक में हाईकोर्ट के चार मुख्य न्यायाधीशों, चार न्यायाधीशों और एक वरिष्ठ अधिवक्ता के नाम की सिफारिश उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए की है। पदोन्नत होने वाले मुख्य न्यायाधीशों में कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ए एस ओका, गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ, सिक्किम के मुख्य न्यायाधीश जे के माहेश्वरी और तेलंगाना उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश हीमा कोहली शामिल हैं।
उच्च न्यायालयों के जिन न्यायाधीशों को पदोन्नति देने की सिफारिश की गयी है उनमें कर्नाटक उच्च न्यायालय की न्यायाधीश बी. वी नागरत्ना, केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सी टी रविकुमार, मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एम. एम. सुन्दरेश और गुजरात उच्च न्यायालय की न्यायाधीश बेला एम. त्रिवेदी शामिल हैं। जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता पी एस नरसिम्हा को भी उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गयी है।