टूलकिट मामले में निकिता जैकब की जमानत याचिका पर सुनवाई नौ मार्च को
नयी दिल्ली ,
दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत टूलकिट मामले में सामाजिक कार्यकर्ता एवं वकील निकिता जैकब की अग्रिम जमानत याचिका पर नौ मार्च को अगली सुनवाई करेगी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धमेंद्र राणा ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबंधित याचिका पर सुनवाई की।
सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने अदालत से कहा कि सुश्री जैकब की याचिका पर विस्तृत जवाब के लिए समय की आवश्यकता है , जिस पर अदालत ने दिल्ली पुलिस को नौ मार्च तक अपना जवाब प्रस्तुत करने की अनुमति दे दी। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए नौ मार्च की तिथि मुकर्रर की है। इसी दिन संबंधित मामले से जुड़े अन्य आरोपी शांतनु मुलुक की अग्रिम जमानत याचिका पर भी सुनवाई होगी।