टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को लेंगी शपथ

नयी दिल्ली।  नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार एवं निर्वाचन आयुक्त अनूप चन्द्र पांडे ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को देश के अगले राष्ट्रपति के रूप में श्रीमती मुर्मू के चुनाव प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर किए। इससे पहले निर्वाचन आयोग को चुनाव अधिकारी पी सी मोदी से चुनाव के परिणाम की घोषणा की प्रति प्राप्त हुई।  मोदी राज्य सभा के महासचिव भी हैं। मोदी ने गुरुवार शाम संसद भवन परिसर में मतगणना पूरी होने के बाद श्रीमती मुर्मू के चुनाव में विजयी होने की घोषणा की थी। इसके बाद प्रमाण पत्र की एक हस्ताक्षरित प्रति वरिष्ठ उप-चुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा और वरिष्ठ प्रधान सचिव नरेंद्र बुटोलिया ने गृह सचिव को सौंपी थी। निर्वाचन आयोग ने कहा कि नये राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के समय इसे पढ़ा जाएगा। सभी संसद सदस्यों के समारोह में भाग लेने के मद्देनजर राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू ने फैसला किया है कि राज्य सभा की बैठक उस दिन पूर्वाह्न 11 बजे के बजाय दोपहर बाद दो बजे से होगी। कार्मिक मंत्रालय ने शपथ ग्रहण समारोह के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के लिए अपराह्न दो बजे तक क्षेत्र के कुछ सरकारी भवनों को बंद करने का भी आदेश दिया है। समारोह को देखते हुए नए संसद भवन का निर्माण भी रोका जाएगा। इस बीच, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक श्रीमती मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे। श्रीमती मुर्मू भारत के राष्ट्रपति का पद संभालने वाली पहली जनजाति महिला हाेंगी।