खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

नयी खेल नीति पंजाब को देश में अग्रणी बनायेगी: चीमा

जालंधर।  सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट का 40वां संस्करण शुक्रवार को काफी धूमधाम के बीच वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में इंडियन ऑयल मुंबई और सीएजी दिल्ली के बीच फाइनल मैच खेला गया। पच्चीस अक्टूबर को शुरू हुई चैंपियनशिप में पंजाब एंड सिंध बैंक दिल्ली, सीएजी नयी दिल्ली, इंडियन रेलवे दिल्ली, इंडियन ऑयल मुंबई, इंडियन नेवी मुंबई, इंडियन एयर फोर्स, बीएसएफ जालंधर, पंजाब पुलिस, पंजाब नेशनल बैंक दिल्ली, एफसीआई, और आर्मी-इलेवन दिल्ली सहित टीमों के बीच फाइनल सहित शानदार 19 मैच हुये।

पंजाब के वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि पंजाब के खिलाड़ियों ने हाल के एशियायी खेलों में 20 पदक जीते हैं और पंजाब के 10 खिलाड़ी एशियायी खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से एक नयी खेल नीति पहले ही शुरू की जा चुकी है, जो राज्य को खेलों में अग्रणी बनायेगी। चीमा ने यह भी कहा कि राज्य सरकार पंजाब को खेल में अग्रणी बनाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है। उन्होंने

कहा कि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिये मंच देने के लिए खेड़ा वतन पंजाब दियां की शुरुआत की गयी है। चीमा ने सुरजीत हॉकी अकादमी के लिए 20 लाख रुपये के अनुदान की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में शीर्ष हॉकी खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए अकादमी की ओर से किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने क्षेत्र में राष्ट्रीय खेल को और बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार द्वारा अकादमी को पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन भी दिया।

लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू ने भी सोसायटी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह टूर्नामेंट हर साल पूर्व ओलंपियन और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सुरजीत सिंह रंधावा की याद में आयोजित किया जाता है, जिनकी सात जनवरी 1984 को एक कार दुर्घटना में जान चली गयी थी। उन्होंने अपने एमपीएलएडी फंड से स्टेडियम के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा भी की। इससे पहले, उपायुक्त-सह-सुरजीत हॉकी सोसाइटी के अध्यक्ष विशेष सारंगल और अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का टूर्नामेंट में स्वागत किया। इस मौके पर इंडियन ऑयल के उप महाप्रबंधक राजन बेरी, पंजाब स्टेट कंटेनर एंड वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की अध्यक्ष राजविंदर कौर थियारा, पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष मंगल सिंह और अन्य भी मौजूद थे।