टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

‘द पैराडाइज’ का नया पोस्टर रिलीज

मुंबई।  नेचुरल स्टार नानी की आने वाली फिल्म ‘द पैराडाइज’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। ‘दसरा’ जैसी रियल और ज़मीन से जुड़ी ब्लॉकबस्टर देने वाले निर्देशक श्रीकांत ओडेला ने एक बार फिर दर्शकों को चौंका दिया है। इस बार उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द पैराडाइज़’ का एक दमदार नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें नेचुरल स्टार नानी का पहले कभी न देखा गया लुक दिखाया गया है जो वाकई हैरान कर देने वाला है। आज सुबह रिलीज़ हुए इस पोस्टर में नानी का एक दमदार, सख्त और पूरी तरह बदला हुआ रूप दिखता है, जैसा दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा। उनके चेहरे की सच्चाई, आंखों की तीव्रता और लुक की हर छोटी-छोटी बात मिलकर एक ऐसा असरदार दृश्य बनाती हैं जो हिला देने वाला है। यह लुक बोल्ड है, अलग है और रोंगटे खड़े कर देने वाला है। ‘दसरा’ जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद नानी और श्रीकांत ओडेला एक बार फिर साथ आए हैं, और इस बार यह ओडेला की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है। नानी जो लगातार हिट फिल्मों में नजर आ रहे हैं इस रोल में एकदम नया और अनदेखा अवतार लेकर आ रहे हैं, जो एक बार फिर साबित करता है कि वो वाकई एक सच्चे पैन-इंडिया सुपरस्टार बन चुके हैं।इस दमदार कास्ट में अब राघव जुयाल भी शामिल हो गए हैं जो फिल्म में एक अहम किरदार निभा रहे हैं। एसएलवी सिनेमाज के बैनर तले बनी ‘द पैराडाइज’ 26 मार्च 2026 को आठ भाषा हिंदी, तेलुगु, तमिल, इंग्लिश, स्पेनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।