राष्ट्रीय जल जीवन मिशन का दल तीन दिन के राजस्थान के दौरे पर
नयी दिल्ली,
देश के हर घर मे नल से जल पहुचाने की महत्वकांक्षी योजना राष्ट्रीय जल जीवन मिशन का 10 सदस्यीय दल राजस्थान के तीन दिन के दौरे पर है जो वहां गांव-गांव जाकर मिशन की प्रगति की समीक्षा करेगा। यह दल 21 अक्टूबर तक राजस्थान में रहेगा और राज्य के पांच जिलों बारां, दौसा, जोधपुर, भीलवाड़ा और जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा कर मिशन से जुड़ी हर समस्या के समाधान का रास्ता बताएगा। दल के सदस्य प्रतिदिन प्रत्येक जिले के 3-5 गांवों का दौरा करेंगे। जल शक्ति मंत्रालय का यह दल जमीनी स्थिति को समझने और सभी ग्रामीण घरों में शत-प्रतिशत नल के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य की तैयारियों का आकलन करेगा। इस दौरान राज्य सरकार के इस दिशा में किये जा रहे कार्यक्रम कार्यान्वयन और मिशन के तहत काम की प्रगति के विभिन्न पहलुओं पर स्थानीय अधिकारियों के साथ चर्चा करेगा। दल के सदस्य जिला अधिकारियों, ग्राम समुदाय, ग्राम पंचायत और पानी समिति के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे।
राजस्थान ने 2024 तक सभी ग्रामीण घर को नल के पानी के कनेक्शन देने की योजना बनाई है। राज्य के 1.01 करोड़ परिवारों में से केवल 11.74 लाख यानी 11.59 फीसदी घरों में 15 अगस्त 2019 तक नल से पानी की आपूर्ति की जा रही थी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को लाल किला से देश के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराने की घोषणा की थी।