उत्तर प्रदेशटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीयलखनऊ लाइव

जेईई-नीट परीक्षाओं को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

लखनऊ
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी केंद्र सरकार द्वारा महामारी काल में जेईई-नीट परीक्षा कराये जाने, छात्रो सहित उनके अभिभावकों को संक्रमण में झोंकने के फैंसले के खिलाफ आज प्रदेश के मुख्यालयों पर जोरदार तरीके से धरना प्रदर्शन कर गुरुवार को छात्रों और उनके अभिभावकों की आवाज को पुरजोर तरीके से उठाया। प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, झाँसी, गोरखपुर, फैजाबाद, वाराणसी, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद सहित प्रदेश हर जिला मुख्यालय/केंद्रीय कार्यालयों पर किया गया।

JEE NEET 2020 AAP Student Wing and Congress protests in Lucknow to postpone  exam
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जारी एक बयान में कहा कि कोरोना महामारी के बीच जेईई-नीट परीक्षा आयोजित करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य भर में  विरोध प्रदर्शन कर छात्रों और अभिभावकों की आवाज को बुलंद किया। केंद्र सरकार सहित राज्य सरकार के प्रतिष्ठानों और जिला प्रशासन मुख्यालय के सामने कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने जोरदार तरीके विरोध प्रदर्शन कर केंद्र के अविवेकपूर्ण और हठवादी फैंसले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।

NEET JEE Mains Exam 2020/Patna Latest News; Bihar Congress To Protest For  Postponing Exams Amid Coronavirus | परीक्षा के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध  प्रदर्शन, कहा- छात्रों की जान जोखिम ...
आपदाकाल और बाढग़्रस्त प्रदेश में नौनिहालों को मौत में मुँह धकेल रही है योगी सरकार: लल्लू
लल्लू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने में नाकाम साबित हुयी है। प्रदेश के कई हिस्से बढ़ की चपेट में है, दूर दराज क्षेत्र से आने वाले छात्रों का आवागमन भी सुगम नहीं ऐसे में छात्रों का परीक्षा दे पाना बहुत ही मुश्किल होगा। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना जैसे घातक संक्रमण के दौर में लाखों छात्रों की परीक्षा आयोजित कराना कहीं से भी न्यायोचित कदम नहीं है ,जिससे अब तक 75,000 लोगों की मौत हो चुकी है । लल्लू ने कहा कि केंद्र की सरकार को छात्र-छात्राओं की चिंताओं को संवेदना से देखना होगा न कि हठ और राजनीतिक दृष्टि से। सरकार इस अविवेकपूर्ण फैंसले को रद्द करे, और संकट की इस घडी में राजनैतिक द्वेष-भावना से कोई निर्णय ना करें । पूरा देश जेईई-एनईईटी परीक्षाएं को लेकर एकमत है कि परीक्षाएं टाली जाए फिर भी भारत सरकार परीक्षा कराने के लिए अड़ी है, समझ नहीं आ रहा है फिर भी भारत सरकार परीक्षाएं कराना चाहती है या कोरोना को बढ़ाना चाहती है।

Leave a Reply