अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़

नासा ने मंगल ग्रह के लिए रवाना किया हेलीकाप्टर

वाशिंगटन, 

अमेरिका के नेशनल एयरोनाॅटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने सोमवार को मंगल ग्रह के लिए अपने पहले हेलीकाप्टर को सफलतापूर्वक रवाना किया। नासा की जेट प्रोपल्सन लैबोरेट्री ने टि्वटर पर घोषणा करते हुए कहा, “ मंगल ग्रह के लिए नासा के पहले हेलीकाप्टर को रवाना किया गया। इसे नासा की ओर से नियंत्रित किया जायेगा।”

नासा का हेलीकॉप्टर मंगल ग्रह से दूसरे ग्रह के लिए ने रवाना
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी की दूसरे ग्रह पर भेजी गयी ऊर्जायुक्त और नियंत्रित यह पहली उड़ान है। नासा ने इससे पहले कहा था कि इस उड़ान के माध्यम से मंगल ग्रह के चित्र, पर्यावरण संबंधी डाटा और अन्य चीजें प्राप्त की जा सकेंगी।

Leave a Reply