टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

देश विरोधी नारे लगाने वालों का समर्थन चिंताजनक: नरोत्तम

खरगोन, 

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि देश विरोधी नारे लगाने वालों का समर्थन अधिक चिंताजनक है और नागरिकों को इस विकृत मानसिकता के विरुद्ध खड़े होना चाहिए। खरगोन जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा में श्री मिश्र ने कहा कि देश विरोधी नारे लगाना अत्यंत ही निंदनीय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश विरोधी नारे भारत-पाकिस्तान का मामला है न कि हिंदू मुस्लिम संप्रदायों का। उन्होंने कहा कि इस मामले को सांप्रदायिक रंग देना अनुचित है। इस तरह की विकृत सोच के खिलाफ लोगों को खड़ा होना चाहिए। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सिमी हो या तालिबान, इस तरह के संगठनों को सक्रिय होने के पूर्व ही कुचल दिया जाएगा। इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा गाय को राष्ट्रीय पशु की मान्यता दिए जाने संबंधी विचार पर उन्होंने इसका स्वागत करते हुए कहा कि गाय आदिकाल से पूजनीय है और इसमें 33 करोड़ देवी देवताओं का वास माना जाता है। दूध समेत गाय का प्रत्येक अवयव मनुष्य के बेहद काम आता है।


उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय कोरोना को लेकर सजग है और नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के हजारों केसेस आने के बावजूद मध्यप्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है और तीसरी लहर की आशंका के बावजूद हम इसे बढ़ने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नाइट कर्फ्यू जारी है और विभिन्न त्योहारों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय की चिंता से सहमति जताते हुए कहा कि सोशल मीडिया कभी-कभी भ्रांति और भ्रम फैला कर सौहार्द बिगड़ देता है। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से इस पक्ष में हैं कि इस मामले में ठोस नीति बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस ने कोरोना काल में सैनिकों की तरह सड़क पर खड़े रहकर बहुत अच्छा काम किया है । इसके पूर्व आज उन्होंने खरगोन पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक में निर्देश दिए कि सिकलीगर समाज के परिपक्वता के साथ विकास के लिए पुलिस विभाग एक अच्छा प्रस्ताव तैयार करके भेजे। उन्होंने कहा कि सिकलीगर समाज में अच्छे कारीगर हैं अतः इनके हुनर को समझते हुए रूपरेखा तैयार की जाए। श्री मिश्र ने खरगोन जिले के चार नवनिर्मित थानों उन, भगवानपुरा, करही और महेश्वर का लोकार्पण भी किया। श्री मिश्र ने इसके पूर्व खंडवा और बुरहानपुर में भी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली थी।

Leave a Reply