वार्ता की क्षमता रखने वाले किसान संगठनों से होगी बातचीत: तोमर
नयी दिल्ली,
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने गुरुवार को कहा कि जो आन्दोलनकारी किसान संगठन वार्ता की क्षमता रखते हैं, सरकार उनसे बातचीत करने का प्रयास कर रही है। श्री तोमर ने कृषि विज्ञान मेले के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार किसानों की मांगों को लेकर उनका निराकरण करना चाहती है। किसान संगठनों के साथ बारह दौर की वार्ता हुयी है और सरकार ने संवेदनशीलता तथा सम्मान के साथ किसान नेताओं से बातचीत की है। सरकार की ओर से कृषि सुधार कानूनों में कई संशोधन के प्रस्ताव भी दिये गये हैं।
उन्होंने कहा कि डेढ़ साल के लिए कृषि सुधार कानूनों को स्थगित और समस्या के समाधान के लिए सरकार ने एक समिति बनाने का प्रस्ताव भी दिया है लेकिन किसान संगठनों ने इस पर कोई राय नहीं दी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में महापंचायत चलती रहती हैं। किसान बातचीत का प्रस्ताव देते हैं तो सरकार उन पर विचार करेगी। कृषि मंत्री ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भी कृषि सुधार कानूनों को कुछ समय के लिए स्थगित किया है। सरकार न्यायालय का सम्मान करती है। न्यायालय ने एक समिति गठित की है और वह किसानों से राय ले रही है ।