अभय भारद्वाज के निधन पर दुख व्यक्त किया नायडू ने
नई दिल्ली,
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री नायडू ने मंगलवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि कि वह एक विधि वेत्ता और सामाजिक कार्यकर्ता थे।
उन्होंने कहा, “राज्य सभा सांसद श्री अभय भारद्वाज जी के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं। एक विधिवेत्ता और सामाजिक कार्यकर्ता, आप समाज के प्रति सदैव संवेदनशील रहे। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को आशीर्वाद दें और शोकाकुल परिजनों तथा स्वजनों को धैर्य दें। मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ओम शांति।”